* नगर कौंसिल के अध्यक्ष हरपाल सिंह बेदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
श्री मुक्तसर साहिब
पर्यावरण व जल संरक्षण के मद्देनजर इस बार ब्राह्मण सभा ने पहलकदमी करते हुए ब्राह्मण सभा ने महाशिवरात्रि पर शहर के विभिन्न मंदिरों में एकत्रित फूल, बिल पत्र व चढ़ाई गई अन्य सामग्री को इकट्ठा कर जमींदोज किया।
फूल व सामग्री को एकत्रित करने के लिए सभा की टीम को नगर कौंसिल के अध्यक्ष हरपाल सिंह बेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सभा के चेयरमैन दीपक पाल शर्मा ने बताया कि शनिवार 25 फरवरी को सुबह सभा के अध्यक्ष कुलदीप राज शर्मा व सरपरस्त राजकुमार उदेकरण तथा शांति लाल शर्मा की अध्यक्षता में सभा के सदस्य बैंक रोड स्थित महादेव मंदिर में एकत्रित हुए। यहां से फूल व सामग्री को टाटा एश छोटे हाथी में रखने के बाद कौंसिल प्रधान हरपाल सिंह बेदी ने गाड़ी को अन्य मंदिरों के लिए रवाना किया। बेदी ने सभा के इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक बेहतर कदम है क्योंकि इससे जहां पर्यावरण व जल सरंक्षण को बढ़ावा मिलेगा वहीं श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था का सम्मान भी होगा।
इस मौके पर कृष्ण लाल शर्मा, बब्बू मुकसरी, राणा शर्मा, विनोद शर्मा, अनिल शर्मा, तारा चंद, गुलशन शर्मा, निम्मा रुपाना, लवली शर्मा, गुरलाल, हरभगवान काला, रामकृष्ण, चिराग, हनी कुमार भी उपस्थित थे।
शर्मा ने बताया कि इसके बाद प्राचीन शिव मंदिर, श्री रघुनाथ मंदिर, रामभवन, कमलादेवी मंदिर, बाला जी मंदिर, काली माता मंदिर, श्री मनन धाम, दुर्गा मंदिर, माता चिंतपुर्णि मंदिर, शिव मंदिर, बाबा कांशी प्रसाद शिव मंदिर, श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर, बालाजी धाम केके रोड, प्राचीन शनिमंदिर, कस्तुरी लाल स्ट्रीट स्थित शनि मंदिर व बूड़ागुज्जर रोड स्थित शनि मंदिर तथा बालाजी धाम से फूल व सामग्री एकत्रित कर बूड़ा गुज्जर रोड पर ही एक खाली प्लाट में यह सारी सामग्री जमीदोज की। चेयरमैन ने कहा कि इसके बाद नशे छुड़ाओ, रुख, कुख और पानी बचाओ अभियान में तेजी लाई जाएगी।
श्री मुक्तसर साहिब
पर्यावरण व जल संरक्षण के मद्देनजर इस बार ब्राह्मण सभा ने पहलकदमी करते हुए ब्राह्मण सभा ने महाशिवरात्रि पर शहर के विभिन्न मंदिरों में एकत्रित फूल, बिल पत्र व चढ़ाई गई अन्य सामग्री को इकट्ठा कर जमींदोज किया।
इस मौके पर कृष्ण लाल शर्मा, बब्बू मुकसरी, राणा शर्मा, विनोद शर्मा, अनिल शर्मा, तारा चंद, गुलशन शर्मा, निम्मा रुपाना, लवली शर्मा, गुरलाल, हरभगवान काला, रामकृष्ण, चिराग, हनी कुमार भी उपस्थित थे।
शर्मा ने बताया कि इसके बाद प्राचीन शिव मंदिर, श्री रघुनाथ मंदिर, रामभवन, कमलादेवी मंदिर, बाला जी मंदिर, काली माता मंदिर, श्री मनन धाम, दुर्गा मंदिर, माता चिंतपुर्णि मंदिर, शिव मंदिर, बाबा कांशी प्रसाद शिव मंदिर, श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर, बालाजी धाम केके रोड, प्राचीन शनिमंदिर, कस्तुरी लाल स्ट्रीट स्थित शनि मंदिर व बूड़ागुज्जर रोड स्थित शनि मंदिर तथा बालाजी धाम से फूल व सामग्री एकत्रित कर बूड़ा गुज्जर रोड पर ही एक खाली प्लाट में यह सारी सामग्री जमीदोज की। चेयरमैन ने कहा कि इसके बाद नशे छुड़ाओ, रुख, कुख और पानी बचाओ अभियान में तेजी लाई जाएगी।
Post a Comment