एजेंसी संचालक भी परेशान
जरूरत के मुकाबले महज आधे सिलेंडर ही पहुंचे

रसोई गैस की किल्लत बढ़ती ही जा रही है। रसोई गैस को लेकर लोग पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं। सुबह से आकर कतारों में लगे लोग देर शाम तक इंतजार के बावजूद निराश होकर खाली सिलेंडर लेकर लौटने को मजबूर हैं। गैस नहीं मिलने से विवाह कार्यक्रम भी प्रभावित होने लगे हैं। सोमवार को पनसप गैस एजेंसी के समक्ष एकत्रित लोगों ने धरना लगाकर रोष प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
प्रशासन को कोसते हुए लोगों ने बताया कि गैस की नियमित आपूर्ति के लिए एजेंसियों से कई बार संपर्क करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गैस की आपूर्ति चरमराने का असर विवाह समारोहों पर भी पड़ रहा है। एतिहासिक शहर श्री मुक्तसर साहिब में तीन फरवरी से गैस की बुकिंग करवाने वालों को अभी तक गैस नहीं मिल पा रही है। पनसप गैस एजेंसी के पास एक फरवरी से लेकर अभी तक साढ़े आठ हजार गैस सिलेंडर की जरूरत के मुकाबले महज करीब साढ़े चार हजार सिलेंडर ही पहुंचे हैं, ऐसे में गैस के लिए मारामारी होना स्वाभाविक है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से केरोसीन की सप्लाई भी बंद होने के कारण लोगों को रसोई गैस के लिए ईंधन का जुगाड़ करना मुश्किल होकर रह गया है।
Post a Comment