मृतक की गर्दन कटकर जा गिरी कार की पिछली सीट पर
फरीदकोट :
जिला फरीदकोट के जैतो-बाजाखाना रोड पर बस व कार की जरबरदस्त हुई टक्कर कारण हुआ दर्दनाक हादसा जिस में कार सवार व्यक्ति की गर्दन कटकर कार की पिछली सीट पर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में मरने वाले व्यक्ति की पहचान जसकरन सिंह पुत्र राज सिंह खालसा (32) निवासी सेढा सिंह वाला (फरीदकोट) के तौर पर हुई है।
मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों ने मौके पर बस की तोडफ़ोड़ भी कर डाली। घटना वाले स्थान पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई। बताया जा रहा है कि जिस बस की कार के साथ टक्कर हुई है वह बस प्राईवेट कंपनी की है और वह बिना पर्मिट के ही चलती है।
Post a Comment