गांव कोलियांवाली ढाणी में सोमवार की घटना को लेकर पांच लोगों पर मामला दर्ज
मलोट
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पैतृक हलका लंबी के गांव कोलियांवाली ढाणी में सोमवार को दो गायें मृत तथा चार जख्मी पाए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना कबरवाला पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।घायल गायों में से दो को मलोट की महावीर गौशाला जबकि दो को अबोहर की एक गौशाला में भेजा गया है। लंबी गौशाला के सेवादारों पंकज बांसल, दीपू व सचिन बाघला ने बताया कि उनको गांव कोलियांवाली ढाणी में कुछ गायों के घायल अवस्था में पड़े होने के बारे में सूचना मिली। उक्त लोग जब घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां दो गायें मृत पाई गई, जबकि तीन गायें घायल अवस्था में थी।
यही नहीं कुछ दूरी पर एक और गाय गंभीर हालत में मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां लोगों ने उनको बताया कि कुछ लोग लावारिश पशुओं को अमानवीय ढंग से ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर ले जाते हैं, जिसके चलते ही यह घटना हुई है। इस दौरान दो घायल गायों को मलोट की महावीर गौशाला में तथा दो को अबोहर के पास स्थित एक अन्य गौशाला में भेजा गया हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है। उधर थाना कबरवाला के प्रभारी बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में जगदेव सिंह के बयानों पर गुरदेव सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Post a Comment