फिरोजपुर से हुसैनीवाला तक साल में दो ही दिन चलती है विशेष रेलगाड़ी

23 मार्च को शहीद ए आजम भगत ङ्क्षसह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर हुसैनीवाला बार्डर स्थित समाधि स्थल पर मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय शहीदी दिवस समागम में लोगों को फिरोजपुर शहर से हुसैनीवाला तक आवागमन के लिए रेलगाडिय़ां व बसें चलाई जाएगी।
23 मार्च को शहीदी दिवस व बैसाखी पर्व पर साल में दो ही दिन रेलवे द्वारा फिरोजपुर कैंट से हुसैनीवाला रेलवे स्टेशन के मध्य रेलगाडिय़ां चलाई जाती हैं। बाकी पूरे साल इस रेलखंड पर कोई रेलगाड़ी नहीं चलाई जाती है। यहीं नहीं रोडवेज द्वारा भी मेले की अहमियत व लोगों को भीड़ को देखते हुए इस दिन ही बसें चलाई जाती है।
जिले के डीसी बलविंद्र ङ्क्षसह धालीवाल ने शहीदी समागम की तैयारियों संबंधी बताया कि सेहत विभाग, पुलिस विभाग, मंडी बोर्ड के अधिकारियों, पंजाब रोडवेज व अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई। एसडीएम हरजीत ङ्क्षसह संधू को मेला अधिकारी नियुक्ति किया गया है।
Post a Comment