पंथक सेवा दल का नहीं खुला खाता
आजाद उम्मीदवार तरविंदर सिंह भी जीत गए
कनाट पैलेस से अमरजीत सिंह पिंकी की हुई जीत
भुपिंदर भुल्लर व जस्सी की भी जीत क्लीयर
शिअद पंजाब में जश्न का माहौल
वार्ड नंबर 27तिलक नगर से आत्मा सिंह लुबाना चुनाव जीते
26 फरवरी को दिल्ली में हुए थे डीजीएमसी चुनाव
26 फरवरी को दिल्ली में हुए डीजीएमसी चुनाव का नतीजा आज यानी 1 मार्च को आ जाएगा। इसके लिए आज सुबह से नतीजों के लिए मतगणना का काम शुरु हो गई है। शुरूआती दौर में शिरोमणि अकाली दल आगे चल रहा है। गैरतलब है कि दिल्ली गुरुद्धारा चुनावों में 5 रजिस्टर्ड पार्टियां और आजाद उम्मीदवारों सहित कुल 335 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। शिरोमणि अकाली दल के 46-46, पंथक सेवा दल के 39, अकाल वेलफेयर सोसायटी के 11 और आम अकाली दल के 9 उम्मीदवारों सहित 184 आजाद उम्मीदवारों ने चुनाव लड़े हैं। जिनकी किस्मत का फैसला आज हो जाएगा।
Post a Comment