13 नवंबर 2016 को जहरीली वस्तु देकर ली थी विवाहिता की जान
मानसाबरेटा निवासी एक विवाहिता को उसके ससुराल परिवार की ओर से मारपीट करने के बाद कथित तौर पर जहरीली वस्तु देकर उस की जान लेने के आरोप में पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, फिलहाल इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को दी शिकायत में सुरजीत कौर पत्नी लक्खा सिंह वासी गांव ढेर ने बताया कि उसकी बेटी मनजीत कौर का विवाह करीब 17 साल पहले रणजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी बरेटा के साथ हुआ था।
कुछ समय के बाद ससुराल परिवार द्वारा उनकी बेटी को तंग परेशान किया जाने लगा तथा 13 नवंबर 2016 को उसे कोई जहरीली वस्तु देकर उसकी जान ले ली। सुरजीत कौर ने इस संबंध में एसएसपी मानसा को शिकायत देकर मामलो की जांच की मांग की थी, जिसकी मुकम्मल पड़ताल करने के बाद एएसआई दर्शन सिंह थाना बरेटा ने मृतका के पति रणजीत सिंह, कुलजीत सिंह व गुरदेव कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Post a Comment