नई दिल्ली
संगम विहार इलाके में बृहस्पतिवार को कंबल में लिपटी हुई मृत मिली नरगिस को किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही मौत के घाट उतारा था। उसने बुधवार की रात को अवैध संबंध के शक में पत्नी को काट डाला तथा शव को ठिकाने लगाने के लिए पास के ही नाले में फेंकने के लिए चल पड़ा। इसी दौरान कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया जिसके चलते वह शव को अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक मकान के सामने फेंक कर फरार हो गया। बृहस्पतिवार सुबह आसपास के लोगों ने जब कंबल और बोरी में लिपटा हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स मोर्चरी में रखवा दिया है। आरोपी पति अनीश (35) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका की पहचान नरगिस (30) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार नरगिस नेब सराय थाना अंतर्गत संगम विहार एल ब्लॉक, गली नंबर पांच के मकान नंबर 1561बी में पति अनीश, बेटे मोशीन (8), बेटी आर्शी (7) व मुस्कान (3) के साथ रहती थी। हालांकि उक्त परिवार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है लेकिन दस साल पहले अनीश की नरगिस से शादी के बाद दोनों दिल्ली आ गए थे। अनीश पेंटर है और आसपास के इलाकों में काम करता था। बृहस्पतिवार को सुबह करीब आठ बजे शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से महिला की पहचान नरगिस के रूप में की। पुलिस जब नरगिस के घर पर पहुंची तो देखा उसका पति फरार है तथा बच्चे भूतल पर हैं जबकि पहली मंजिल पर खून फैला है। कुछ समय बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर पूछताछ में अनीश ने बताया कि उसे शक था कि नरगिस का अवैध संबंध है। इस बात को लेकर घर में अक्सर झगड़ा होता था। इससे आजिज आकर उसने धारदार हथियार से नरगिस के गले व सिर पर वार कर हत्या कर दी। पड़ोसियों के अनुसार अनीश कई महीने से काम नहीं कर रहा था। इस वजह से आए दिन अनीश और नरगिस के बीच झगड़ा होता था। घटना की रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
Post a Comment