चार एकड़ जमीन के मालिक किसान के सिर था दस लाख कर्जा
मानसा![]() |
मृतक मलकीत सिंह |
मृतक के पास महज चार एकड जमीन थी तथा उसने जहां बैंक का करीब सात लाख रुपये कर्जा देना था वहीं तीन लाख रुपये आढ़ती के भी उसके सिर बकाया थे।
पिछले काफी दिनों से कर्ज के बोझ से मानसिक तौर पर परेशान उक्त किसान मलकीत सिंह ने शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे सल्फास निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक के दोपहर बाद गांव नंगल कलां में हुए अंतिम संस्कार दौरान मौजूद भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के नेता बलविंदर सिंह खयाला, महिंदर सिंह भैणीबाघा, दर्शन सिंह भैणीबाघा, करतार सिंह नंगल कलां व मेजर सिंह नंगलकलां ने सरकार से पीडि़त परिवार की सहायता की मांग की है।
Post a Comment