प्रति मत के हिसाब से मतों के अंतर को लेकर लगाई गई थी शर्त
श्री मुक्तसर साहिब

वीरवार को उक्त मामला श्री मुक्तसर साहिब शहर में चर्चा का विषय बना रहा। सूत्रों अनुसार अनाज मंडी की एक दुकान में इस शर्त को लेकर करीब दो घंटे तक बहसब चलती रही। बताया जा रहा है कि शिअद नेता कंवरजीत सिंह रोजी व आजाद प्रत्याशी सुखदर्शन सिंह मराड़ के बीच मतों के अंतर को लेकर शहर के कुछ लोगों की चार शर्तें लगी हुई थीं। प्रति मत के हिसाब से शर्त होने के चलते दोनों प्रत्याशियों के बीत मतों का अंतराल आशा से अधिक बढऩे से यह राशि बढक़र 25 लाख से ऊपर पहुंच गई। जिस कारण दोनों पक्ष ही पैसे के लेने देन में हिचकचाने लगे हैं। वीरवार को अनाज मंडी में हुई बैठक में सियासी नेता, व्यापारी व अन्य लोग शामिल थे, लेकिन कोई हल नहीं निकला। हालांकि यह भी पता चला है कि शर्त लिखित तौर पर गवाहों की मौजूदगी में लगी है, जिसके चलते दो पक्षों में काफी बहसबाजी हुई, लेकिन दूसरे लोगों ने शांत करवा दिया। विवाद एक शर्त के रद्द होने को लेकर है, जिसकी राशि करीब साढ़े नौ लाख रुपये है।
Post a Comment