सत्ता परिवर्तन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने नशे के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। जिला मानसा पुलिस ने विभिन्न तीन मामलों में चार लोगों को काबू किया है। पुलिस ने इस मुहिम के तहत जगदीस कुमार इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ मानसा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने रणजीत सिंह उर्फ बब्बू पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी जाखल (हरियाणा) को मोटरसाइकिल पर काबू कर उसके पास से 18 ग्राम स्मैक बरामद की।
पुलिस द्वारा थाना बरेटा में मामला दर्ज कर की गई जांच में यह बात सामने आई कि वह पंजाब की सीमा में युवाओं को स्मैक ला कर बेचता था। उसका पुलिस रिमांड लेकर ओर गहराई से पूछताछ की जाएगी।
थाना बरेटा के एसआई गुरमेल सिंह ने जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र रुलदू सिंह निवासी धरमपुरा के घर छापामारी कर उसकी बगिया में लगाया हरा पोस्त बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जबकि वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने उसकी बगिया में 1 किलो 800 ग्राम हरे पोस्त की बरामदगी की। थाना भीखी के एसआई नछत्तर सिंह ने जंटा सिंह, हरमेस सिंह व नेक सिंह पुत्रान भगत राम उर्फ मुखत्यार सिंह के खेत में बुआई किए 101 किलो पोस्त बरामद कर काबू किया। उनके खिलाफ थाना थाना भीखी दर्ज रजिस्टर किया।
Post a Comment