बुधवार की देर रात को गांव पहुंचा था खुदाबख्श
टॉप थ्री में जगह बनाने वाले गांव बादल निवासी खुदाबख्श ने किया मुक्तसर जिले का नाम रोशन
श्री मुक्तसर साहिब
इंडियन आइडल सीजन 9 में टॉप तीन में जगह पाने वाले खुदाबख्श के गांव बादल में जश्न का माहौल है। गांव के लोगों ने बृहस्पति वार को सुबह गांव में जोश स्वरूप मार्च निकाला व खुशी जताई। गौरतलब है कि 11 मार्च को आए एपीसोड में टॉप पांच में जगह बनाने वाले जहांगीरपुरी के 27 वर्षीय मोहित चोपड़ा के 18 मार्च के एपीसोड़ में बाहर हो जाने के बाद टॉप चार में रह गई एक मात्र फीमेल गायिका मालविका सुंदर अगले राउंड में टॉप तीन में जगह बनाने में असफल रही है।
शनिवार 25 मार्च को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले इस कार्यक्रम में अब तीनों लडक़े ही रह जाएंगे। गौरतलब है कि मूलरूप से चेन्नई की रहने वाली तमिल गायिका 28 वर्षीय मालविका सुंदर बेहतरीन गायिका व स्टेज परफार्मर थी तथा इसी के दम पर वह टॉप चार के मुकाम पर जगह बनाने में सफल रही थी जो किसी भी मायने में कम नहीं है। चारों ही प्रतिभागी एक से बढ़ कर एक थे, लेकिन किसी एक को तो बाहर जाना ही था। मालविका सुंदर के मुकाबले से बाहर होने के बाद अब टॉप थ्री में रह गए श्री मुक्तसर साहिब पंजाब के 21 वर्षीय खुदाबख्श, विशाखापटनम के 25 वर्षीय एलवी रेवंत व हैदराबाद के 25 वर्षीय पीवीएनएस रोहित सहित तीनों लडक़ों में इंडियन आइडल बनने का सख्त मुकाबला रह जाएगा। खुदाबख्श के टॉप थ्री में आने पर गांव में पूरा जश्न का माहौल है तथा खुशी में गांव के लोग नाच गा रहे हैं।
Post a Comment