पठानकोट
मलिकपुर चौक में बुधवार को नाके के दौरान जिला पुलिस ने पीआरटीसी की एक बस
से 4 किलो 800 ग्राम पोस्त बरमद किया है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर और
ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना कानवां
प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया कि एएसआई राम भजन ने मलिकपुर चौक में नाका
लगाया हुआ था। इसी दौरान उन्होंने जेएंडके के शहर कटड़ा से बठिंडा के लिए
निकली पीआरटीसी की बस (पीबी 03 एजे 4618) को मलिकपुर चौक में चेकिंग के लिए
रोका। बस की चेकिंग के दौरान पुलिस को ड्राइवर सुखचैन सिंह निवासी वेरका
रोड की सीट के पास एक पैकेट बरामद हुआ। जांच करने के दौरान पैकेट से 4 किलो
800 ग्राम भुक्की मिली। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर के खिलाफ
मामला दर्ज कर लिया है।
Post a Comment