नई दिल्ली
विजय विहार इलाके में करीब 24 वर्षीय युवा को शक के चलते एक व्यक्ति ने चाकू से गोद डाला। पीडि़त चाकू मारने वाले आरोपी की पत्नी का दोस्त है तथा वह अपनी महिला मित्र से मिलने जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसका सामना महिला मित्र के पति से हो गया।जानकारी के अनुसार बुध विहार में रहने 24 वर्षीय हिमांशु अपने दोस्त चंद्रेश के साथ अपनी महिला मित्र से मिलने जा रहा था। रास्ते में उसको उसकी महिला मित्र का पति राहुल मिल गया। दोनों के बीच शुरू हुई कहा सुनी काफी बढ़ गई तथा इसी बीच राहुल ने चाकू से हिमांशु पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त को अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को काबू कर लिया है।
Post a Comment