श्री मुक्तसर साहिब
गांव काउनी से धूलकोट को जाने वाली सडक़ के पास दोदा रजबाहे में आई दरार ने आस पास के किसानों के सपनों पर पानी फेर दिया। उक्त रजबाहे के आस पास पडऩे वाले किसानों की करीब 90 एकड़ जमीन में पक कर तैयार खड़ी गेहूं की फसल डूब गई। अचानक से हुई इस घटना के कारण किसानों की मेहनत मशक्कत से तैयार की गई फसल का भारी नुकसान हो जाने की सूरत में उनमें निराशा पाई जा रही है।
Post a Comment