जोगा, मानसा
गाँव रल्ला के नज़दीक दो कारों की हुई सीधी टक्कर में दो लोग गंभीर ज़ख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार फूड स्पलाई विभाग में इंस्पेक्टर कार्यरत राजविन्दर सिंह पुत्र मुख़्त्यार सिंह निवासी अकलिया मानसा से गाँव अकलिया की ओर आ रहा था तो कार उसके संतुलन से बाहर हो गईत ।
बेकाबू हुई कार सामने से आ रही दूसरी कार से जा टकराई। इस कार को लवजीत कुमार पुत्र प्रशोतम लाल निवासी रल्ला चला रहा था। इस घटना में दोनों कार चालक गंभीर रूप में ज़ख्मी हो गए। मानसा सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को लुधियाना डी.एम.सी. रैफर कर दिया गया है।
Post a Comment