

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पैतृक गांव बादल का निवासी खुदाबख्श जहां सोनी टीवी के कार्यक्रम इंडियन आइडल में छाया हुआ है तथा टॉप थ्री में जगह बनाने में सफल रहा है वहीं उसकी बहन भी कम नहीं है वह भी कलर्स टीवी के शो राइजिंग स्टार में छाई हुई है। दोनों भाई बहनों ने गायकी में अलग मुकाम पाकर अकेल गांव बादल या जिला मुक्तसर ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का नाम चकमा दिया है।
Post a Comment