बैंक से पैसे निकलवाकर लौट रहा था बेटे के साथ, दोनों जख्मी
श्री मुक्तसर साहिब
गांव कोटभाई के पूर्व सरपंच तथा राज्य के नवनियुक्त खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के नजदीकी साथी बाबू सिंह पर शिरोमणि अकाली दल से संबंधित कुछ नेताओं ने हमला कर गंभीर जख्मी कर दिया। सोमवार की दोपहर के समय गांव के स्टेट बैंक आफ पटियाला से पैसे निकाल कर लौटते समय हुए इस हमले में उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना को लेकर बैंक में भी भगदड़ मच गई। घटना के बाद दोनों को गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां से बाबू सिंह की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे बठिंडा रेफर कर दिया गया है।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन गांव कोटभाई के पूर्व सरपंच बाबू सिंह ने बताया कि वह अपने लड़के के साथ गांव के स्टेट बैंक आफ पटियाला की ब्रांच से पैसे निकलवा रहा था। इस दौरान ही गांव के साथ लगते कोठे जगड़ियां वाली के अकाली नेता सुच्चा सिंह उर्फ तरसेम सिंह ने अपने लड़के व तीन अन्य लोगों के साथ बैंक में ही कथित तौर पर उस पर रॉड आदि से हमला बोल दिया। हमले के दौरान उसके बचाव में आए लड़के के भी गहरी चोट आई है। बाबू सिंह ने आरोप लगाया कि उनके कांग्रेस में होने के कारण ही हमलावर उनसे रंजिश रखते थे। दूसरी तरफ इस लड़ाई के दौरान बैंक के स्टाफ व मौजूद लोगों में हड़बड़ी का माहौल पैदा हो गया। बैंक का स्टाफ भी बैंक से बाहर चला गया। इस घटना के दौरान बैंक के मेन गेट का शीशा भी टूट गया। घटना के बाद ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष व हलका विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने कहा कि अकाली नेता अपनी हार से बौखला गए हैं। यदि अकाली नेता आरोपी पाए गए तो उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी राजपाल सिंह ने बताया कि पिफलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है तथा जांच के बाद उचित बनती कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment