फाटक पर भीड़ व हंगामा देख ट्रेन चालक ने पीछे ही रोक ली यात्रियों से भरी ट्रेन
श्री मुक्तसर साहिब
बुधवार को सुबह करीब सवा 11 बजे मौड़ रोड रेलवे फाटक पर अचानक उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया, जब एक गधा गाड़ी रेलवे फाटक बंद करते समय उसके बीच में ही अटक गई, जिसके चलते फाटक का एक पोल टूट गया। घटना के बाद पहले जहां वहां पर मौजूद कर्मचारी ने रेहड़ी वाले को घेरकर हाथापाई की वहीं कुछ ही देर में पहुंचे रेहड़ी वाले के साथी रेलवे कर्मचारी के साथ हाथापाई पर उतर आए। इस दौरान फाटक से गुजरने वाले वाहनों की लंबी लाइन लग गई और लोगों ने बीचबचाव करते हुए दोनों पक्ष को शांत किया, जबकि इसी दौरान फाजिल्का की ओर से रेलगाड़ी भी आ पहुंची। लेकिन फाटक बंद न होने व रेलवे लाइन पर लोगों की भीड़ देखकर चालक ने गाड़ी पीछे ही रोक ली। करीब एक घंटे तक गाड़ी वहीं पर ही खड़ी रही तथा परेशान हाल लोग पैदल ही उतरकर शहर की ओर आने लगे। करीब एक घंटे के बाद रेलवे अधिकारी व पुलिस ने आकर मामले को सुलझाया तथा फिर कहीं जाकर गाड़ी अगले गंतव्य की ओर रवाना हुई।
Post a Comment