लुधियाना
बिजली का बिल ना अदा करने वालों को पावरकॉम द्वारा अपनी पावर दिखाने का सिलसिला निरंतर जारी है। विभाग के इस कदम से जहां कई नेताओं के बाद सरकारी सांस्थानों पर गाज गिरने के चलते आम लोग भी प्रभावित हुए हैं वहीं लुधियाना में पावरकॉम द्वारा पावर दिखाने से जेल में भी अंधेरा छा गया है।
पावरकाम के अधिकारियों ने बिजली ना अदा करने को लेकर लुधियाना की केंद्रीय जेल का कनेक्शन काट दिया। जिस के बाद जेल के अधिकारी सकते में आ गए। सूत्रों के मुताबिक पावरकॉम की तरफ से जेल प्रबंधन को कई बार बकाया जमा करने के लिए सूचित भी किया गया था लेकिन बकाया जमा नहीं हुआ। लुधियाना केंद्रीय जेल का करीब 1 करोड़ 8 लाख 93 हजार रूपए का बिल बकाया है जिसे अभी तक जेल प्रबंधकों द्वारा अदा नहीं किया गया है। जिसको लेकर पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों ने जेल में बिजली का कनेक्शन काट दिया।
Post a Comment