बिट्टू माखा, मानसा
जिले के गांव अतला कलां मेंपड़ते खेतों में लगी आग ने भयानक तबाही मचाई।इस घटना में क्षेत्र के किसानों की मेहनत मशक्कत से तैयार 24 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
शुक्रवार दोपहर के समय हुई इस घटना को लेकर किसानों में हड़कंप मच गया तथा भारी मशक्कत के बाद कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया ।जानकारी के अनुसारअतला कलां गांव में आज दोपहर 2-3 बजे के करीब 5 लोगों के खेत में करीब 24 एकड़ में एक व्यक्ति ने आग लगा दी जिससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
जिले के गांव अतला कलां मेंपड़ते खेतों में लगी आग ने भयानक तबाही मचाई।इस घटना में क्षेत्र के किसानों की मेहनत मशक्कत से तैयार 24 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
शुक्रवार दोपहर के समय हुई इस घटना को लेकर किसानों में हड़कंप मच गया तथा भारी मशक्कत के बाद कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया ।जानकारी के अनुसारअतला कलां गांव में आज दोपहर 2-3 बजे के करीब 5 लोगों के खेत में करीब 24 एकड़ में एक व्यक्ति ने आग लगा दी जिससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
पुलिस ने आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया है
सूत्रों की माने तो आरोपी की दिमागी स्थिति ठीक नहीं है
गांव अतला कला के गुरुप्रीत सिंह ने 3 एकड़ और मिट्ठू सिंह ने 5:30 एकड़ जमीन ठेके पर ली थी
गुरप्रीत सिंह ने 3 एकड़ और बलविंदर सिंह ने 6:30 कर जमीन ठेके पर ली थी
वही मिट्ठू सिंह ने 5:30 एकड अजायब सिंह ने 5 एकड़ और जसवीर सिंह की 3:30 एकड़ जमीन पर उगाई गई गेहूं की खेत आग की चपेट में आ गई