श्री मुक्तसर साहिब
शहर में बुलेट से पटाखे मारना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया तथा पुलिस ने इस तरह करने वाले लोगों के बुलेट मोटरसाइकिल जब्त कर लिए। फिलहाल पुलिस द्वारा उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही ह।
गौरतलब है कि यूं तो बुलेट को शाही सवारी माना गया है तथा लोग इसे बड़े शोक से रखते हैं, लेकिन कुछेक युवाओं द्वारा इसे चलाने के तौर तरीकों के साथ पटाखे मारने के रवैए से आम लोग व यातायात प्रभावित होता है। थाना प्रभारी नरिंदर सिंह के आदेशों पर जहां मोबाइल एप के माध्यम से मोटरसाइकिलों की जांच करने के साथ चालान किए गए। इसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल चालकों द्वारा जालियां निकाल कर आवाज प्रदूषण फैलाने के साथ साथ पटाखे मारने पर भी शिकंजा कसा गया। हवलदार परमजीत सिंह के नेतृत्व में कोटकपूरा चौक में लगाए गए नाके के दौरान पुलिस पटाखे मारने वाले मोटरसाइकिल धारा 207 के तहत जब्त कर लिए तथा कानून अनुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर में बुलेट से पटाखे मारना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया तथा पुलिस ने इस तरह करने वाले लोगों के बुलेट मोटरसाइकिल जब्त कर लिए। फिलहाल पुलिस द्वारा उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही ह।
गौरतलब है कि यूं तो बुलेट को शाही सवारी माना गया है तथा लोग इसे बड़े शोक से रखते हैं, लेकिन कुछेक युवाओं द्वारा इसे चलाने के तौर तरीकों के साथ पटाखे मारने के रवैए से आम लोग व यातायात प्रभावित होता है। थाना प्रभारी नरिंदर सिंह के आदेशों पर जहां मोबाइल एप के माध्यम से मोटरसाइकिलों की जांच करने के साथ चालान किए गए। इसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल चालकों द्वारा जालियां निकाल कर आवाज प्रदूषण फैलाने के साथ साथ पटाखे मारने पर भी शिकंजा कसा गया। हवलदार परमजीत सिंह के नेतृत्व में कोटकपूरा चौक में लगाए गए नाके के दौरान पुलिस पटाखे मारने वाले मोटरसाइकिल धारा 207 के तहत जब्त कर लिए तथा कानून अनुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Post a Comment