श्री मुक्तसर साहिब
शनिवार को बठिंडा रोड पर श्री मुक्तसर साहिब की ओर आ रही एक जैन कार को अचानक आग लग गई। इस घटना में शादी समारोह में शामिल होने के लिए श्री मुक्तसर साहिब आ रहा परिवार बाल बाल गच गया। गनीमत रही कि कार में सवार दंपति व उनकी बच्ची जहां बाल बाल बच गए वहीं कार के पीछे रखा गैस सिलेंडर फटने से बचाव रहा।गांव सूरेवाला का निवासी जसमेल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह शनिवार की शाम को करीब सवा पांच बजे घर से अपने रिश्तेदारी में किसी की शादी में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी तथा करीब चार साल की बेटी के साथ श्री मुक्तसर साहिब के लिए रवाना हुआ था।
">
इस दौरान शादी समारोह वाले घर के लिए उसने घर से एक रसोई गैस का सिलेंडर भी अपनी जैन कार नंबर डीएल 8 सीएच 0217 के पीछे डिग्गी में रख लिया। जब उक्त परिवार बठिंडा रोड़ पर गांव संगुधौन के पास बने एतिहासिक गेट के निकट पहुंचा तो अचानक कार के अगले हिस्से में इंजन को आग लग गई। जसमेल सिंह को इसका पता चलते ही उसने आनन फानन में अपनी पत्नी व बच्ची को कार से बाहर निकाला तथा दमकल विभाग तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जहां थाना सदर के एएसआई गुरविंदर सिंह मौके पर पहुंच गई वहीं चंद मिनटों में ही फायरब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई तथा आग पर काबू पाया। इस दौरान कार बुरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि आग की इस घटना में कार के पीछे रखे सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली लेकिन लेकिन गनीमत रही कि सिलेंडर का फटने से बचाव रहा।
Post a Comment