नगर पंचातय की बैठक दौरान प्रधान गुंग के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
मंडी बरीवाला (श्री मुक्तसर साहिब) बीते चुनाव के दौरान अपनी पार्टी अकाली दल की टिकट पर चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी के बजाय उनके खिलाफ आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में कूदे सुखदर्शन सिंह मराड़ का समर्थन करना प्रधान राजिंदर सिंह गुंग को आखिर महंगा पड़ गया तथा उन्हें नगर पंचायत बरीवाला की प्रधानगी के पद से हाथ धोना पड़ गया। वीरवार को निगरान अधिकारी के तौर पर पहुंचे एसडीएम राम सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत बरीवाला के कार्यालय में हुई बैठक दौरान उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया।
इस अवसर
पर बैठक में विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी, माया देवी उपाध्यक्ष नगर पंचायत बरीवाला व कौंसलर चरनदास चन्ना,
बलजिंदर सिंह
रंगपुरी,
संदीप कौर,
ऊषा रानी,
कमला देवी,
ओम प्रकाश शामिल हुउ तथा गुंग के
विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव डाला गया।
वर्ष 2012 के नंगर पंचायत चुनाव में जीते थे सभी अकाली भाजपा प्रत्याशी
">
वर्ष 2012 में नगर पंचायत के हुए चुनावों के
दौरान सभी 11 वार्डों में अकाली भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी ही जीत कर
पार्षद चुने गये थे। उस समय के अकाली दल
के हलका इंचार्ज कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी के प्रयासों से ही गुंग 13 जुलाई 2012 को नगर पंचायत प्रधान के पद पर काबिज हो पाए थे। लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में रोजी बरकंदी के
मुकाबले में आजाद तौर पर चुनाव मैदान में
कूदे सुखदर्शन सिंह मराड़ को राजिंदर कुमार गुंग द्वारा दिए गए समर्थन ने उनके प्रति रोजी बरकंदी के मन में
प्रति खटास पैदा कर दी, जिसके परिणाम आज गुंग को अपनी अध्यक्षता की कुर्सी
से हाथ धोना पड़ गया। उनके स्थान पर उपाध्यक्ष
माया देवी कार्यकारी प्रधान के तौर पर काम करेंगी।
Post a Comment