निर्धन परिवार का करीब 60 हजार रुपये का नुकसान
श्री मुक्तसर साहिब
बिजली की तारों में हुई स्पार्किंग एक घर में परिवार की गैर मौजूदगी के चलते भयावह आग में तब्दील हो गई तथा उनके आशियाने में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। घटना रविवार की सुबह किरत नगर की कपूर सिंह बस्ती में पड़ती गली नंबर पांच में हुई, जिसमें उक्त निर्धन परिवार का करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हो गया।
कपूर सिंह बस्ती निवासी पीड़ित परिवार के मुखिया सुखपाल सिंह ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके अपना व परिवार का जैसे तैसे पेअ पालता है, तथा उसकी पत्नी भी घर चलाने में उसका साथ देती है। उसके अनुसार रविवार की सुबह वह रोजाना की तरह मजदूरी पर गया हुआ था और उसकी पत्नी भी किसी के घर में काम करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान ही घर में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग के कारण जब घर से धुंआ निकलने लगा तो आस पास के लोगों ने उनको सूचित करने के साथ एकत्रित होकर काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग इस कदर तेजी से फैल गई कि उसने सभी सामान को अपनी चपेट में ले लिया तथा जब तक सुखपाल सिंह ने पहुंचकर मकान खोला तब तक बैड, गद्दे, फ्रिज, टीवी व अन्य सामान आग की भेंट चढ़कर राख हो चुका था। सुखपाल सिंह के अनुसार इस आग के कारण उनका करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हो गया। मोहल्ला निवासियों सरकार व प्रशासन से निर्धन सुखपाल सिंह के परिवार की सहायता की मांग की है।
कपूर सिंह बस्ती निवासी पीड़ित परिवार के मुखिया सुखपाल सिंह ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके अपना व परिवार का जैसे तैसे पेअ पालता है, तथा उसकी पत्नी भी घर चलाने में उसका साथ देती है। उसके अनुसार रविवार की सुबह वह रोजाना की तरह मजदूरी पर गया हुआ था और उसकी पत्नी भी किसी के घर में काम करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान ही घर में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग के कारण जब घर से धुंआ निकलने लगा तो आस पास के लोगों ने उनको सूचित करने के साथ एकत्रित होकर काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग इस कदर तेजी से फैल गई कि उसने सभी सामान को अपनी चपेट में ले लिया तथा जब तक सुखपाल सिंह ने पहुंचकर मकान खोला तब तक बैड, गद्दे, फ्रिज, टीवी व अन्य सामान आग की भेंट चढ़कर राख हो चुका था। सुखपाल सिंह के अनुसार इस आग के कारण उनका करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हो गया। मोहल्ला निवासियों सरकार व प्रशासन से निर्धन सुखपाल सिंह के परिवार की सहायता की मांग की है।
Post a Comment