अनस राशिद ने की हिना के साथ गुपचुप सगाई
पैतृक शहर मालेरकोटला में करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुआ रिंग सेरमनी समारोहसमारोह में पारिवारिक रिश्तेदारों के अलावा पहुंचे बेहद करीबी मित्र
अनस की अम्मी नजमा की पसंद है हिना
हिना चंडीगढ़ इमीग्रेशन विभाग में है एचआर की पोस्ट पर तैनात
‘दीया और बाती हम’ शो में सूरज राठी का किरदार निभा देश-विदेशों में लोकप्रिय हुए छोटे पर्दे के चर्चित अदाकार अनस राशिद ने आखिर शादी करने का मन बना ही लिया है।

मगर जब वहां जाकर हिना के सामने बिठा दिया और लडक़ ी कैसी लगी, इसके बारे में पूछा तो वह हैरान ही रह गए। मगर उन्होंने अपने परिजनों की पसंद की लडक़ी हिना को जीवन साथी बनाने का फैसला कर लिया। सगाई मौके वह हिना से महज तीसरी बार मिले। इससे पहले जब हिना को अचानक देखने पहुंचे थे और दूसरी बार शगुन देने पहुंचे थे तब मुलाकात हुई थी।सगाई को लेकर अनस के पिता राशिद हलीम व माता नजमा के अलावा छोटे भाई हारिस राशिद व उनकी पत्नी रुबीना, बेटी मायरा समेत अन्य पारिवारिक सदस्य भी खुशी से गद्गद् नजर आ रहे थे। सगाई समारोह को जगमगाती लडिय़ों से जहां दुल्हन की तरह सजाया गया हुआ था, वहीं सगाई समारोह में दुबई जैसे शहर में बैठे होने की माहौल बनाया गया था।
शो के बाद शादी की घोषणा काफी पहले कर चुके थे अनस
अदाकार अनस राशिद करीब एक साल पहले ‘दीया और बाती हम’ शो संपन्न होने के बाद शादी कर घर बसाने की घोषणा कर चुके थे। शो में व्यस्तता के चलते उन्हें करीब साढ़े छह वर्षों तक अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ दूरी बनाते हुए मुंबई रहना पड़ा था। इसके चलते शादी जैसे अहम फैसले पर विचार करने का समय तक न था। अनस ने कहा था कि जब शो खत्म हो जाएगा, तो वह शादी जरुर करेंगे। हालांकि शादी उसी लडक़ी से करेंगे, जो उन्हें पसंद आएगी मगर लडक़ी माता-पिता की पसंद की ही होगी। अब अनस बिल्कुल अपना वादा निभाते हुए माता-पिता की पसंद की लडक़ी को अपनी जीवनसंगिनी बनाने जा रहे हैं।
इसीलिए बना रखी थी अब तक नए टीवी शो से दूरी
अनस राशिद अपने शो का पहला सीजन खत्म होने के बाद से ही शादी जैसे अहम फैसले को लेकर गंभीर चल रहे थे। हालांकि उनके छोटे भाई हारिस की काफी पहले शादी हो चुकी है तथा एक बेटी भी है। मगर अनस शो में व्यस्तता के चलते शादी करने का सोच न सके। अब अनस भी घर बसाने जा रहे हैं।![]() |
प्रस्तुति : - जगदीश जोशी, मुक्तसर |