अकाल तख्त साहिब से डेरा सच्चा सौदा में जाकर वोट मांगने पर सुनाई गई थी धार्मिक सजा
श्री मुक्तसर साहिब
श्री अकाल तख्त साहिब जी की ओर से विधानसभा चुनाव के दौरान डेरा सच्चा सौदा सिरसा में जाकर वोट मांगने वाले विभिन्न नेताओं को सुनाई गई धार्मिक सजा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हरचरण सिंह बराड़ की पुत्रवधू व हलका श्री मुक्तसर साहिब की पूर्व विधायक करण बौर बराड़ ने भी अपनी सजा भुगती।
उन्होंने श्री मुक्तसर साहिब के गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में सेवा करते हुए उनको सुनाई गई दस दिन सेवा की सजा शनिवार को पूरी कर ली।
">
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा जाकर डेरा प्रमुख से वोट मांगने वाले नेताओं में कांग्रेस की करण कौर बराड़ का भी नाम शामिल था। वह भी डेरा प्रेमियों के वोट बैंक के लिए सिरसा स्थित मुख्य डेरे में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के पास पहुंची थी। इस सूरत में श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से विभिन्न नेताओं को सजा सुनाई गई, जिसके तहत करण कौर बराड़ ने 20 अप्रैल से श्री दरबार साहिब मुक्तसर में सेवा शुरु की थी। श्री दरबार साहिब के मैनेजर जरनैल सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि करण बराड़ ने परिक्रमा में झाड़ू लगाने, संगत के जूते साफ करने व लंगर में सेवा करने सहित कीर्तन सुनने तथा पाठ करने की सेवा की।
Post a Comment