
बाबा रामदेव सकुशल हैं और ऐसा कोई भी हादसा उनके साथ नहीं हुआ है। अफवाह फैलाने वाले लोग अफवाह को पुख्ता साबित करने के लिए फोटो भी भेज रहे हैं जबकि ये फोटो भी गलत हैं। इस मामले में पतंजलि प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्वों ने बिहार में हुए एक्सीडेंट और वर्ष 2011 में पतंजलि से जौलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाते वक्त की बाबा रामदेव की तस्वीरों को जोड़कर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि योग गुरु बाबा रामदेव पूर्ण रूप से स्वस्थ व सकुशल हैं। बाबा रामदेव ने मंगलवार (25 अप्रैल) को ट्विटर पर लिखा, रिद्वार में आज योग शिविर लगाया। उसमें हजारों योगी आए। मैं सुरक्षित और स्वस्थ हूं। किसी तरह की अफवाह में यकीन ना करें।
सोशल मीडिया पर अफवाहों के दौर के बीच नई अफवाह योगगुरु बाबा रामदेव की सड़क हादसे में मौत हो जाने की चल रही है । व्हाट्सअप व फेसबुक पर चले इन फेक मैसेज में लिखा जा रहा है कि पुणे टु मुंबई हाईवे पर हुए कार हादसे में बाबा रामदेव की मौत हो गई जबकि ये पूर्णतया गलत है।
Post a Comment