जिले में धारा 144 लागू, लेकिन एसएसपी आफिस से महज सौ गज दूर सरेआम चली गोलियां
मोगाजिला मेजिस्ट्रेट द्वारा धारा 144 तहत तेजधार हथियार लेकर चलने की मनाही के बावजूद लोग सरेआम रिवाल्वर ताने चल रहे हैं। यहां सब्जी मंडी में आढती से एक युवक के झगड़े के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग होने से लोगों में भगदड़ मच गई। जिससे लोगों ने भागकर जान बचाई। थाना सिटी पुलिस मामले की जांच कर रही है। यहां सब्जी मंडी में सुबह अमृतपाल सिंह नाम के आढ़ती के साथ एक युवक का किसी बात पर झगड़ा हो गया। मारपीट के चलते विवाद बढ़ गया। इस दौरान इंडिका कार में आए चार हथियारबंद नौजवानों ने फायरिंग शुरु कर दी तो लोगों ने भागकर जान बचाई। जहां यह घटना हुई वहां से एसएसपी का दफ्तर सौ गज की ही दूरी पर स्थित है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी (आई) बलबीर सिंह, डीएसपी सिटी अंगरेज सिंह मौके पर पहुंचे और घटना संबंधी जानकारी जुटाई। इस विवाद में एक गुट सत्ता पक्ष के सीनियर नेता का नजदीकी है। पुलिस देर शाम पांच बजे तक इस मामले में कोई केस दर्ज न कर पाई थी। थाना सिटी मुखी इंस्पेक्टर राजिंदरपाल सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने एएसआई अमरजीत सिंह को बयान दर्ज करने के लिए भेजा है।
Post a Comment