गीत को लिखा है गुरजंट सिंह तक्खी मल्लके ने
विभिन्न हिट गाने लिखने व गाने के लिए जाने जाने वाले गायक गीतकार मिजाज यू ट्यूब पर चर्चित गीत जियो वाले सिम के बाद पंजाबी बोली को समर्पित खूबसूरत गीत के रूप में सजे लोक तत्थ के साथ आज शुक्रवार को डीडी पंजाबी पर आने वाले कार्यक्रम रौनक मेले दी में लोगों के रूबरू होंगे। निर्मल साधांवाला व सीसीएस नेटवर्क प्रजेंट के शुक्रवार को रात साढ़े 8 बजे डीडी पंजाबी पर आ रहे इस कार्यक्रम में पेश किए जा रहे इस गीत को लिखा है गुरजंट सिंह तक्खी मल्लके ने और आवाज दी है मिजाज ने।
Post a Comment