कमरा नबंर 30 में लगे एसी में स्पार्किंग के कारण हुई घटना
श्री मुक्तसर साहिबडीसी आफिस के कमरा नबंर 30 में लगे एसी में स्पार्किंग के कारण आग लग गई। शुक्रवार को देर शाम करीब सात बजे घटना का पता चौकीदार को लगा। उसने आफिस के फस्र्ट फ्लोर में से धुंआ निकलता देख तुरंत घटना की जानकारी अधिकारियों तथा दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर पहुंचे दमकल विभाग ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शुक्रवार को देर शाम करीब सात बजे लगभग सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के जाने के बाद आफिस की फस्र्ट फ्लोर के कमरा नंबर 30 में लगे एसी में अचानक से स्पार्किंग होने लगी तथा आग लग गई। चौकीदार ने जब धुंआ उठता हुआ देखा तो उसने आनन फानन में अधिकारियों तथा दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि उक्त कंप्यूटर रूम में लगी आग से इस घटना में आफिस का रिकार्ड वगैरह तो सुरक्षित है, लेकिन एसी जलने के अलावा फर्नीचर आदि को भी थोड़ा बहुत नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि कमरे में कंप्यूटर सिस्टम आदि लगे होने के कारण कमरे का एसी चालू रहता है जिसमें स्पार्किंग आग की वजह बनी। घटना की सुचना पाकर थाना सिटी पुलिस भी पहुंच गई तथा कुछ समय के बाद डीसी सुमीत जारंगल ने भी पहुंच कर मौके का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आग से अधिक नुकसान से बचाव है तथा आफिस का रिकार्ड वगैरह सुरक्षित है।