चंडीगड़,
आम आदमी पार्टी ने वलंटियरों के साथ दुरव्यवहार और अनुशासनहिनता के आरोपों के अंतर्गत फिरोजपूर जोन के पूर्व कोआरडीनेटर और ‘आप ’ नेता बचित्तर सिंह धालीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
पार्टी के सह प्रधान और संगठन की जिम्मेदारी देख रहे विधायक अमन अरोड़ा ने इस सम्बन्धित बताया कि बचित्तर सिंह धालीवाल की तरफ से पार्टी के वलंटियरों के साथ दुरव्यवहार और गाली -गलौच करने का मामला सामने आया है।
इसके इलावा धालीवाल पर पार्टी के अंदरूनी मामलों को मीडिया में ले कर जाने का आरोप हैं। जिनके मदद्देनजर तीन दिन की मोहलत देते हुए बचित्तर सिंह धालीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Post a Comment