पोस्टमार्टम में कुत्ते की जहर से मौत की हुई पुष्टि
श्रीगंगानगर
एक पालतू कुत्ते को जहर देकर मार देने के आरोप में श्री गंगानगर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
समेजा कोठी थाना पुलिस के अनुसार गांव मोहकमवाला के निवासी तीर्थ सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया है कि गत दिवस उसके पड़ोसी महावीर प्रसाद ने उसके पालतू कुत्ते को कोई नशीली वस्तु खिला दी। उसके बाद से उसका कुत्ता काफी बीमार रहने लगा। उसने कुत्ते की बीमारी को देखते हुए पशु चिकित्सक विक्रम भाटी से उसका इलाज करवाया। इलाज के दौरान ही कुत्ते की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शिकायत मिलने पर मृत कुत्ते का पोस्टमार्टम करवाया गया।
"> डॉक्टरों ने उसकी मौत किसी जहरीली वस्तु के सेवन से होना बताया है, जिसके चलते पुलिस ने धारा 429 के तहत महावीर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
Post a Comment