चंडीगड़
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और
पंजाब विधान सभा में विरोधी पक्ष के नेता एडवोकेट
एच.एस फूलका ने पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से
मांग की कि ऐसे मंत्री जो गलत तरीके से सरकार से बेनामी ठेके प्राप्त कर रहे हैं। उनके विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की जाए।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह की चूप्पी पर निशाना साधते फूलका ने कहा कि पिछली सरकार दौरान जब अकाली दल के मंत्री और नेता पंजाब को लूट रहे थे तो कैप्टन अमरिन्दर सिंह उन पर कार्यवाही करने की मांग करता था परंतु अब जब अपनी सरकार में ऐसा हो रहा है तो वह आंखें मूद कर बैठा है। कैप्टन अमरिन्दर को यह बताना पड़ेगा कि ऐसा क्या कारण है जो उसको राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने से रोक रहा है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह की चूप्पी पर निशाना साधते फूलका ने कहा कि पिछली सरकार दौरान जब अकाली दल के मंत्री और नेता पंजाब को लूट रहे थे तो कैप्टन अमरिन्दर सिंह उन पर कार्यवाही करने की मांग करता था परंतु अब जब अपनी सरकार में ऐसा हो रहा है तो वह आंखें मूद कर बैठा है। कैप्टन अमरिन्दर को यह बताना पड़ेगा कि ऐसा क्या कारण है जो उसको राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने से रोक रहा है।
">फूलका ने कहा कि कानून के मुताबिक कोई भी मंत्री अपनी सरकार के साथ कारोबार नहीं कर सकता और ऐसा होने की सूरत में मंत्री को उसके पद से बरखास्त कर दिया जाता है। उन्होंने मांग की कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह तुरंत राणा गुरजीत सिंह को अपने मंत्री मंडल से बाहर निकाले। फूलका ने कहा कि यदि कैप्टन अमरिदंर सिंह ऐसा नहीं करते तो इस से यह सिद्ध होता है कि कैप्टन खुद इस नाजायज धंधे में शामिल है।
Post a Comment