अमरीका में भारतीय राजदूत के साथ बातचीत की-मंत्री
¿´ÇUè»É: 8 मई: :केन्द्रीय विदेशी मामले मंत्री श्रीमती सुष्मा स्वराज ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को आश्वासन दिलाया कि केन्द्र सरकार विदेशों में रह रहे सभी भारतीयों की सुरक्षा और
सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए वचनबद्धता का प्रगटावा
सहायता के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।
अमरीका में शक्की नफरत के मामले मे हुई एक अन्य सिक्ख की हत्या के बारे में केैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा प्रकट की चिंता के संबध में श्रीमती स्वराज ने कहा कि उन्होने इस मामले पर वांशिगठन में भारतीय राजदूत नवतेज एस सरना के साथ बातचीत की है।
केैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा हत्या के बारे में कि ये गये टवीट पर केन्द्रीय मंत्री अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होने अपने टवीट में विदेशों में रह रहे सिक्खों की सुरक्षा के लिए केन्द्रीय मंत्री से सहायता की अपील की थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल अनुसार मुख्यमंत्री ने अमरीका और विश्व भर के अन्य हिस्सों में रह रहे भारतीयों विशेषकर सिक्खों विरूद्ध हाल ही की नफरत वाली हिंसक घटनाओ पर गंभीर चिंता प्रकट की हेै। केैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि सिक्ख भाईचारे विरूद्ध विशेष तौर पर नस्ली हमले लगातार बढ़ रहे है। जिनको रोके जाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा का मुददा अहम हेै और केन्द्र सरकार द्वारा इस मुददे से सही ढंग से निपटे जाने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने अमरीका अन्य देशों जिनमें हाल ही के समय दौरान इस प्रकार की हत्याएं हुई है की सरकारों के साथ केन्द्र सरकार से उच्च स्तर पर यह मुददा उठाने की मांग की है। अमरीका में सिक्खों की हत्याओं की बहुत सी घटनाएं हुई है और वहां बढ रहे कटटड़पन वाली स्थितियों के कारण सिक्ख निशाने पर है। मुख्यमंत्री ने इनकी सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए शीघ्र कदम उठाये जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार को अमरीका सरकार पर ओर दवाब डालने के लिए सरगर्म कदम उठाना चाहिए ताकि अमरीका सरकार नस्ली तत्वों पर कार्यवाही करे और सिक्ख भाईचारे को पूरी सुरक्षा उपलब्ध करवाये।
केैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि अमरीका व अन्य देशों की सरकारों को सिक्ख भाईचारे के विश्वासों और धार्मिक पहचान संबधी लोगों को जागरूकता पैदा करने के लिए पहलकदमियां करनी चाहिए। जिन्होने विभिंन देशों में रह कर वहां के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है।
Post a Comment