वीरवार को प्रगट सिंह के आवास से मिला था उसकी कथित प्रेमिका सतिंदर कौर राज का शव
श्री मुक्तसर साहिब
किसी समय गतके उस्ताद के तौर पर शहर में जाने जाते रहे तथा अपने दो बच्चों के साथ घार्मिक कार्यक्रमों में गतके के जौहर दिखाने वाले प्रगट सिंह निहंग को श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने रविवार को अमृतसर के गुरुद्वारा श्री अकाल तख्त साहिब से धर दबोचा है। उस पर अपनी प्रेमिका की हत्या का आरोप है, जिसका शव छोटे तालाब के पास स्थित प्रगट सिंह के आवास से वीरवार को शव बरामद हुआ था। उक्त महिला के साथ प्रगट सिंह के कथित अवैध संबंध थे तथा वह बुधवार सुबह से ही घर से लापता थी। पुलिस को सुचित करने के साथ उसके प्रगट सिंह के साथ देखे जाने का पता चलने पर प्रगट सिंह के घर पहुंचे परिजनों न जब वहां से दुर्गंध उठती पाई तो पुलिस को सूचना दी। मृतका के करीब सोलह वर्षीय बेटे व उसके चाचा की मौजूदगी में जब घर का दरवाजा खोला गया तो बेहूद फूला हुआ तथा बुरी हालत में बेड पर शव पड़ा पाया गया था।
जानकारी के अनुसार सतिंदर कौर उर्फ राज पत्नी काबूल सिंह नामक महिला छोटे तालाब के पास ही एक बुटीक चलाती थी, लेकिन बाद में वह तालाब के पास ही रहने वाले प्रगट सिंह के संपर्क में आ गई तथा दोनों मिलकर उक्त बुटीक चलाने लग गए। इस दौरान ही दोनों में जहां आपसी नजदीकियां बढ़ गई वहीं उन्होंने बुटीक का काम छोड़ कर पास में ही एक कपड़े की दुकान खोल ली। प्रगट सिंह व सतिंदर कौर के अवैध संबंधों का पता लगने पर प्रगट सिंह की पत्नी से भी अनबन हो गई तथा वह करीब छह माह पूर्व अपने दोनों बेटों को साथ लेकर अपने मायके चली गई तथा दोनों के बीच आपस में केस भी चल रहा था। उधर कुछ दिन पहले ही सतिंदर कौर भी अलग दुकान करने लग गई थी।
मृतका के भाई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 3 मई को सुबह 11 बजे से सतिंदर कौर लापता हो गई तो उन्होंने आस पास तलाश करने के बाद वीरवार को सुबह पुलिस को भी सूचित किया। परिजनों को जब पता लगा कि वह प्रगट सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जाती देखी गई थी तो वह प्रगट सिंह के घर पर पहुंचे। मृतका का करीब 16 वर्षीय बेटा लवदीप अपने चाचा सहित जब प्रगट सिंह के घर की ओर पहुंचा तो उन्होंने घर के अंदर से बदबू आती पाई जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दोनों की मौजूदगी में घर का दरवाजा खोला गया तो शव की हालत फूलकर बेहद खराब हो चुकी थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को पुलिस ने आरोपी प्रगट सिंह निहंग को काबू कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Post a Comment