अबोहर
सोमवार को मौत के बाद मंगलवार को कर दिया गया था महिला का अंतिम संस्कार
अबोहर के चंडीगढ़ मोहल्ला में एक महिला की मौत के तीन दिन बाद चल रही उसकी अंतिम रस्मों के दौरान उस समय चालबली मच गई जब मृतका के बेटे ने रिश्तेदारों के समक्ष खुद ही अपनी भाभी के साथ मिलकर मां को मौत के घाट उतारने की बात कबूल कर ली। हत्या की वजह दोनों के बीच अवैध संबंध बताया जा रहा है, फिलहाल रिश्तेदारों ने दोनों की भुगत संवारने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है तथा पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार अबोहर शहर में चंडीगढ़ मोहल्ला की रहने वाली स्नेहलता पत्नी स्व. रवि कुमार की सोमवार को अचानक मौत हो गई। उस समय उसका छोटा बेटा रवि व राकेश काम पर गए हुए थे। घटना का समाचार मिलने पर जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने इसे साधारण मौत मान लिया।
हालांकि मंगलवार को अंतिम संस्कार के समय मृतका को नहलाया गया तो गले पर कुछ निशान एवं शरीर के कुछ हिस्सों पर सूजन देखकर शक जाहिर किया, लेकिन शोक के माहौल को देखते हुए वे चुप रहे और मृतका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वीरवार को घर के निकट बनी एक धर्मशाला में जब मृतका की अंतिम रस्मों का कार्यक्रमचल रहा था
तभी कुछ नजदीकी रिश्तेदारों ने पंकज से बातचीत की तो वह सच उगल बैठा व उसने बताया कि उसने अकेले ही अपनी मां को नहीं मारा, बल्कि उसकी भाभी शालू पत्नी राकेश कुमार भी इस हत्याकांड में उसके साथ शामिल है। इसके बाद रिश्तेदारों के पैरों तले जमीन खिसक गई व उन्होंने पंकज व शालू की जमकर धुनाई करने के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच अवैध संबंध होने के कारण उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
Post a Comment