बठिंडा से बरनाला जा रही थी निजी कंपनी की वातानुकूलित (एसी) बस
रामपुरा के पास अचानक बस से निकलने लगी आग की लपटें
बठिंडा।
बठिंडा से बरनाला होते हुए लुधियाना जा रही सवारियों से भरी निजी कंपनी की एक वातानुकूलित (एसी) बस के अंदर से अचानक आग की लपटें निकलने लग गई। बस चालक को घटना का पता चलते ही उसने बस रोकी तथा आस पास के लोग राहत कार्य में जुट गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी तथा तीन लोगों के बस में जिंदा जल जाने सहित अब तक कुल पांच लोग मौत के मुंह में समा गए। उक्त घटना रामपुरा मंडी के पास शनिवार की शाम को हुई, जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार रूप नामक कंपनी की उक्त हादसे का शिकार हुई बस शनिवार की शाम को बठिंडा से चलने के बाद लभग पौने सात बजे जब रामपुरा मंडी के बाहर बठिंडा-बरनाला रोड पर बनाए जा रहे ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो अचानक बस के अंदर आग लग गई। इस दौरान बस में सवार यात्री बस में ही फंस गये तथा करीब दो दर्जन से अधिक यात्री आग की चपेट में आ गये। इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही जिंदा जल जाने से मौत हो गई जबकि 2 लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया।
लोगों ने जब धू-धू कर जलती बस देखी तो तत्काल बचाव कार्य में जुट गए।

">
">
Post a Comment