गंगकैनाल की एफ नहर को केळी की वजह से ओवरफ्लो होकर टूटने से बचाने के प्रयास में आज एक जेसीबी मशीन का चालक बाल-बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगकैनाल में पंजाब से आ रहे पानी मेें एक बार फिर बहुत ज्यादा मात्रा में केळी आने लगी है।
आज सुबह गांव अरायण के पास कुछ मीडियाकर्मियों ने एफ नहर में बहुत ज्यादा केळी आते हुए देखकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और नहर अध्यक्ष को सूचना दी कि इसकी वजह से नहर टूट जाने का अंदेशा है। बता दें कि एफ नहर पिछले दिनों केळी और तूफान की वजह से टूट गई थी। तब किसानों का काफी नुकसान हुआ था।
आज सुबह गांव अरायण के पास कुछ मीडियाकर्मियों ने एफ नहर में बहुत ज्यादा केळी आते हुए देखकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और नहर अध्यक्ष को सूचना दी कि इसकी वजह से नहर टूट जाने का अंदेशा है। बता दें कि एफ नहर पिछले दिनों केळी और तूफान की वजह से टूट गई थी। तब किसानों का काफी नुकसान हुआ था।
">लिहाजा आज प्रशासन ने तुरंत ही इस मामले को गम्भीरता से लिया और दो जेसीबी मशीनों को नहर से केळी निकालने के लिए लगा दिया। दोपहर बाद एक जेसीबी मशीन किनारे पर से केळी निकालते समय नहर में ही जा गिरी। वहां मौजूद लोगों ने इसके चालक को बचा लिया।
Post a Comment