बीटीटी न्यूज नेटवर्क पुलिस ने चार वर्षीय नवनीता उर्फ नोनी का शव आज जिला अस्पताल में तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। नोनी के पिता मोहनलाल का शव अभी तक नहीं मिला है। उसके शव की इन्दिरा गांधी नहर में खोज-पड़ताल चल रही है।
पुरानी आबादी थाना के कार्यवाहक प्रभारी नाहरसिंह ने बताया कि चार वर्षीय नोनी के शव को आज सुबह हनुमानगढ़ जिले के मसीतांवाली हैड से जिला अस्पताल में लाया गया। शव बुरी तरह से सड़-गल गया था। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवारजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट को अब मर्ग में तब्दील कर दिया गया है। याद रहे कि पुरानी आबादी में चांदनी चौक क्षेत्र निवासी मोहनलाल अरोड़ा पिछले सोमवार की शाम केा अपनी पत्नी पूनम
पुरानी आबादी थाना के कार्यवाहक प्रभारी नाहरसिंह ने बताया कि चार वर्षीय नोनी के शव को आज सुबह हनुमानगढ़ जिले के मसीतांवाली हैड से जिला अस्पताल में लाया गया। शव बुरी तरह से सड़-गल गया था। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवारजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट को अब मर्ग में तब्दील कर दिया गया है। याद रहे कि पुरानी आबादी में चांदनी चौक क्षेत्र निवासी मोहनलाल अरोड़ा पिछले सोमवार की शाम केा अपनी पत्नी पूनम
">से किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हो जाने पर अपनी पुत्री नोनी को मोटरसाइकिल पर साथ लेकर गायब हो गया था। उसी दिन उसने फोन कर बताया कि वह आत्महत्या कर लेगा। अगले दिन संगरिया-डबवाली मार्ग पर अबूबशहर के पास इन्दिरा गांधी नहर के किनारे उसका मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नोनी का स्कूल बैग व अन्य सामान मिला था। तभी से आशंका जताई जा रही थी कि मोहनलाल अपनी इस बेटी के साथ नहर में कूद गया है। नोनी का शव सोमवार देर शाम को मसीतांवाली हैड के पास मिल गया था।
Post a Comment