आधी रात के समय घर में सो रही थी करीब सत्तर वर्षीय वृद्धा
श्री गंगानगरराजियासर थाना क्षेत्र के गांव राइयांवाली मेें आधी रात के समय सो रही एक सत्तर वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दीवार फांदकर अंदर दाख्ािल हुए एक युवक ने कथित छेड़छाड़ की शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया। वृद्धा की नींद में खलल पडऩे पर जगी तो उसे पता चला तथा उसके द्वारा शोर मचा देने पर युवक भाग खड़ा हुआ। इस दौरान आस पास के लोग भी उठ गए तथा लोगों ने पीछा कर आरोपी युवक को धर दबोचा। लोगों ने उसकी अपने स्तर पर अच्छी तरह से सेवा पानी करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
राजियासर थाना क्षेत्र के गांव राइयांवाली मेें यह घटना बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि को लगभग डेढ़ बजे हुई।
पुलिस के अनुसार 70 वर्षीय पानादेवी पत्नी मनफूलराम अपने परिवारजनों के साथ आज थाने में आई। उसके द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर इसी गांव के 23 वर्षीय प्रेमकुमार पुत्र दलुराम मेघवाल पर रात्रि के समय घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रेम कुमार घर में शोर मचते ही भाग खड़ा हुआ, लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे काबू कर लिया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Post a Comment