परिवार से मिलकर किया राजमाता मोहिन्द्र कौर के निधन पर दुख सांझा
पटियालासीनियर अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल ने आज मोती बाग महल में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर राजमाता मोहिन्द्र कौर के निधन पर दुख सांझा किया।
पूर्व मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के साथ उनके सीनियर पार्टी नेता और केबिनेट के पूर्व साथी बिक्रम सिंह मजीठिया तथा परमिन्द्र सिंह ढंींडसा भी थे वह कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी पत्नी महारानी परनीत कौर सहित परिवार के अन्य सदस्यों को भी मिले और उनके साथ सहानुभूति प्रकट की। भाजपा के सीनियर नेता और केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला ने भी अकाली नेताओं के साथ मिलकर दुखी परिवार के साथ दुख सांझा किया।
प्रकाश सिंह बादल ने राजमाता द्वारा भारत विशेषकर पंजाब के लोगों के लिए एक राजनीतिज्ञ व एक समाजसेविका के रूप में डाले गये योगदान को याद किया। बादल ने कहा कि राजमाता को हमेशा ही अपने वक्त से आगे चलने वाली महिला के रूप में याद किया जाएगा जिन्होने लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है।
अकाली और भाजपा नेताओं ने कहा कि इस संकट की घड़ी उनकी अरदास परिवार के साथ है और परमात्मा उनकी आत्मा को शांति व परिवार को यह ना पूरा हो सकने वाला घाटा सहन करने के लिए बल बख्शे।
________________
BADALS, OTHER AKALI & BJP LEADERS CALL ON CAPT AMARINDER TO CONDOLE RAJMATA’S DEATH
Patiala
Senior Akali Dal leaders Parkash Singh Badal
and Sukhbir Badal on Tuesday called on Punjab Chief Minister Captain Amarinder
Singh at his Moti Bagh palace here to condole the death of his mother, Rajmata
Mohinder Kaur.
The former
chief minister and deputy chief minister, along with senior party leader and
ex-cabinet colleagues Bikram Majithia and Parminder Dhindsa, met Captain
Amarinder and his wife Preneet Kaur, along with other family members to extend
their sympathies. Senior BJP leader and Union Minister Vijay Sampla also joined
the Akali leaders in paying his respects to the bereaved family.
Parkash Singh Badal recalled Rajmata’s
contribution to the people of India, particularly Punjab, as a politician and a
philanthropist. Rajmata would always be remembered as a lady beyond her times,
who had left an indelible mark in the hearts of the people, said Badal.
Post a Comment