रावला-घड़साना मार्ग पर गाड़ी पलटी
अचानक 281 हैड मोड़ के पास गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। भंवरसिंह भाटी गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें कुछ राहगीरों ने रावला के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आज सुबह उनके पुत्र अभिमन्यू सिंह की ओर से दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद भंवरसिंह भाटी का शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। श्री भाटी की रावला, घड़साना, छत्तरगढ और श्रीगंगानगर में शराब की दुकानें थीं।
Post a Comment