रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो वायरलेस सेवाओं के विस्तार के बाद फिक्स्ड लाइन सेवाएं लाने की तैयारी में है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज कंपनी की 40वीं वार्षिक आमसभा के मौके पर शेयरधारकों के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी.
अंबानी ने कहा, ‘‘अगले चरण में हम घरों और उपक्रमों दोनों को फिक्स्ड लाइन कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.’’ इससे पहले अंबानी ने कहा था कि जियो अगले 12 माह में अपने वायरलेस नेटवर्क को 99 प्रतिशत आबादी तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि देश में 4जी कवरेज 2जी से ज्यादा हो सकेगा.
जियो ने आज 4जी रेडी हैंडसेट पेश किया. यह हैंडसेट 50 करोड़ ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर उतारा गया है जो अभी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस पेशकश के तहत कंपनी एक केबल भी देगी जिसे टीवी से जोड़ा जा सकेगा.
इस बीच, समूह की मीडिया और मनोरंजन इकाई टीवी 18 के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर अंबानी ने कहा कि इसके प्रदर्शन को सुधारने के लिए योजना बनाई जा रही है.
रिलायंस जियो फोन के आते ही एयरटेल, आइडिया के शेयर धड़ाम
---------------
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) द्वारा शुक्रवार को जियोफोन ‘इंटेलीजेंट स्मार्टफोन’ के लांच करने के बाद दूरसंचार प्रदाता भारती एयरटेल और आइडिया सेलुलर के शेयरों में गिरावट देखी गई।
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में दोपहर 1.15 बजे करीब 3.22 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर 406.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसी प्रकार से आइडिया सेलुलर के शेयर में 6.69 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 88.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
वहीं, आरआईएल के शेयरों में 2.70 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और ये 1,570 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। आरआईएल की 40वीं आमसभा में शुक्रवार को जियो फोन लांच किया गया, जो 15 अगस्त से बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा।
Post a Comment