मोहनपुरा में गमगीन माहौल में हुई मासूम बच्चों की अंत्येष्टी
श्रीगंगानगर के समीप मोहनपुरा गांव में गहरा शोक छाया हुआ है। इस गांव में आज तीन बालकों का अत्यंत गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार किया गया। यह तीन बालक मंगलवार देर शाम को गांव के नजदीक ही एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूब गये थे। इसका काफी देर बाद पता चला, तब तक इनकी मौत हो गई थी। मृतकों में नवदीप सिंह, अर्शदीप सिंह और जशनदीप सिंह शामिल हैं। 10 से 12 वर्ष के इन तीनों बालकों में से दो सगे भाई हैं। आज दोपहर अन्तिम संस्कार किये जाने के समय बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे। इससे पहले सदर थाना के प्रभारी कुलदीप वालिया दलबल सहित तथा डॉक्टरों को लेकर गांव में पहुंचे।
श्रीगंगानगर के समीप मोहनपुरा गांव में गहरा शोक छाया हुआ है। इस गांव में आज तीन बालकों का अत्यंत गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार किया गया। यह तीन बालक मंगलवार देर शाम को गांव के नजदीक ही एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूब गये थे। इसका काफी देर बाद पता चला, तब तक इनकी मौत हो गई थी। मृतकों में नवदीप सिंह, अर्शदीप सिंह और जशनदीप सिंह शामिल हैं। 10 से 12 वर्ष के इन तीनों बालकों में से दो सगे भाई हैं। आज दोपहर अन्तिम संस्कार किये जाने के समय बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे। इससे पहले सदर थाना के प्रभारी कुलदीप वालिया दलबल सहित तथा डॉक्टरों को लेकर गांव में पहुंचे।
डॉक्टरों ने मौके पर ही तीनों बालकों के शवों का पोस्टमार्टम किया। यह बालक मंगलवार शाम को खेलते हुए एक कुत्ते को लेकर गांव के नजदीक एक खेत में बनी पानी की डिग्गी पर चले गये थे। वहां यह तीनों कैसे डिग्गी में डूब गये, इसका किसी को पता नहीं चला, क्योंकि उस समय वहां कोई नहीं था। तीनों के डिग्गी में डूब जाने का तब पता चला, जब घर वाले उन्हें ढूंढते हुए वहां आये। पुलिस हालांकि जांच-पड़ताल कर रही है, लेकिन अंदाजा ही लगाया जा रहा है कि यह तीनों कथित रूप से नहाते हुए डिग्गी में डूब गये। इस सम्बंध में मर्ग रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Post a Comment