पोस्टमार्टम के समय भी मृतका के गाल पर दिख रहा था थप्पड़ का निशान
घटना के बाद से ही पति हुआ फरार, मायके वालों के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
घर में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी में तैश में आए पति द्वारा मारे गए थप्पड़ ने उसकी शादी शुदा जिंदगी बर्बाद कर डाली। पति की हरकत से गुस्साई पत्नी ने कोई जहरीली वस्तु निगल ली तथा कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से पति फरार है जबकि पता चलने पर मृतका के मायके वाले ससुराल पहुंचे, तो लाश घर में एक चारपाई पर पड़ी थी। पीहर वालों को मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लगा। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई। हनुमानगढ़ जिले में भादरा थाना क्षेत्र के गांव अजीतपुरा में यह घटनाक्रम होने की सूचना थानाप्रभारी फूलचंद शर्मा को रविवार देर शाम मिली, जिस पर उन्होंने मौके पर जाकर कार्रवाई की। इसी दौरान सूचनापाकर नोहर से डीएसपी भूपेन्द्र जाखड़ भी घटनास्थल पर आ गये। आज इस सम्बंध में मृतक युवती निम्मा (25) की बहन कृष्ण कंवर द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के गांव सोमासर निवासी कृष्णा तंवर पत्नी विक्रम ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया है कि निम्मा की शादी करीब 5 वर्ष पहले अजीतपुरा के गंगासिंह राजपूत से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी बहन को प्रताडि़त किया जाने लगा। बार-बार दहेज की मांग की जाने लगी। यह मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वाले निम्मा को लगातार तंग-परेशान करते रहे। इस दौरान निम्मा ने दो बच्चों को जन्म दिया, लेकिन पति और ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला। उन्हें समझाइश करने के लिए दो-तीन बार पंचायत भी की गई। थानाप्रभारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि कल रविवार सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर तकरार हो गई। इस दौरान तैश में आकर गंगासिंह ने निम्मा के थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोपहर में निम्मा ने गुस्से में आकर कोई जहरीली दवा पी ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
थप्पड़ इतनी जोर से मारा कि निम्मा के चेहरे पर नील का निशान आज अपराह्न मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किये जाने के समय दिखाई दे रहा था। उसकी एक आंख के नीचे नील पड़ा हुआ था। कृष्णा कंवर का आरोप है कि उसकी बहन को उसकी सास सदा कंवर और काका ससुर करणसिंह भी परेशान करते थे। इन तीनों पर धारा 304बी, 491ए, 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि विक्रम सिंह पत्नी की मौत हो जाने के बाद से गायब है।
Post a Comment