भतीजे ने अपने चाचा पर उसकी मारूति स्विफ्ट कार धोखे से हड़प लेने का आरोप लगाया है। ऐसा एक मामला सोमवार को श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़ पुलिस ने मांगीलाल पुत्र हरीराम ब्राह्मण निवासी चक 3 एमएम-ढाबां ने अदालत में दायर किये गये इस्तगासा के आधार पर दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार मांगीलाल ने बताया है कि उसके चाचा राजकुमार पुत्र नानूराम ने लगभग छह महीने पहले उसकी मारूति स्विफ्ट डिजायर कार रिश्तेदारी में जाने के लिए मांगी थी। चाचा ने बाद में कार वापिस नहीं की। उसे बताया कि कार को उसने घड़साना में एक हॉस्पीटल में किराये पर लगा दिया है। वह उसे हर महीने किराया दे दिया करेगा। मांगीलाल का आरोप है कि चाचा न तो किराया दे रहा है और न ही कार वापिस कर रहा है।
पुलिस के अनुसार मांगीलाल ने बताया है कि उसके चाचा राजकुमार पुत्र नानूराम ने लगभग छह महीने पहले उसकी मारूति स्विफ्ट डिजायर कार रिश्तेदारी में जाने के लिए मांगी थी। चाचा ने बाद में कार वापिस नहीं की। उसे बताया कि कार को उसने घड़साना में एक हॉस्पीटल में किराये पर लगा दिया है। वह उसे हर महीने किराया दे दिया करेगा। मांगीलाल का आरोप है कि चाचा न तो किराया दे रहा है और न ही कार वापिस कर रहा है।
">
Post a Comment