मुस्लिम समूदाय के तीन लोगों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
रावला पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त होकर मन्दिर में प्रवेश करने और लोगों की धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दो सगे भाईयों समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार यह घटना विगत एक जुलाई की है, लेकिन इसका मुकदमा कल दर्ज करवाया गया है। मुकदमा दर्ज करवाने वाले सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी चक 2 केएलडी ने थाने में दी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया है कि वह एक जुलाई की रात को अपनी दुकान बंद करके वापस घर जा रहा था। उसे रास्ते में दीनदयाल मिल गया। दोनों बातचीत करते हुए बाबा रामदेव मन्दिर के आगे से होकर जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि मन्दिर में खालिद पुत्र नजीरे खां, अखतर खां व जाकिर पुत्र रमजान खान मन्दिर में घुसे हुए हैं।
उन्होंने पास जाकर देखा तो यह तीनों शराब के नशे में धुत्त थे। उन्हें शराब पीकर मन्दिर में आने के बारे में पूछा गया, तो तीनों उन्हें धमकाने लगे कि उनको इससे कोई मतलब नहीं होना चाहिए। सोनू का आरोप है कि इन तीनों ने गाली-गलौच करते हुए उनके साम्प्रदाय के बारे में भी ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां कीं। पुलिस ने बताया कि धारा 295, 504 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि पिछले चार-पांच दिनों से यह मामला चक 2 केएलडी में गर्माया हुआ था। पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी, लेकिन दबाव पडऩे पर मामला दर्ज करना ही पड़ा।
Post a Comment