मलोट - मंगलवार को दोपहर के समय दिल्ली फाजिल्का हाइवे पर मलोट शहर के तिकोनी चौक में मोटरसाइकिल व टैंकर की टक्कर में बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि इस घटना में मोटरसाइकिल का कुछ भी नहीं बिगड़ा लेकिन बुजुर्ग के चिथड़े उड़ गए। जानकारी के अनुसार शहर के तिकोनी चौक पर पेट्रोल पंप के सामने करीब 60 वर्षीय गुरदीप सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह वासी शेरांवाली (कुत्तियांवाली) अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर से अबोहर की तरफ जा रहा था। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर के साथ उसकी टक्कर हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल एक तरफ जा गिरा जबकि टैंकर बुजुर्ग के सिर के ऊपर से गुजर गया जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना सिटी पुलिस ने कैंटर चालक लखवीर सिंह पुत्र हरनेक सिंह वासी बंगर मोहब्बत जिला बठिंडा को काबू कर कार्रवाई शुरू कर दी है
देखें विडिओ :-
Post a Comment