मानसा
पंजाब के मानसा जिले के गांव माखा में राजस्थान के पदमपुर कस्बे से बीती 9 जुलाई को गायब हुई करीब 13 लडक़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई बलजीत सिंह ने बताया कि इस बालिका को उसकी मां ने मोबाइल फोन का सिम कार्ड गुम हो जाने पर डांट दिया था। इस पर वह नाराज होकर घर से निकल गई थी। यह बालिका मानसा जिले में जोड़कियां थानांतर्गत मासा गांव चली गई, जहां उसका पिता व भाई रहते हैं। बालिका की मां ने दूसरी शादी की हुई है। यह बालिका अपने पूर्व पिता के पास चली गई थी। उसे बीती रात बरामद कर पदमपुर लाया गया। बालिका से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई। अब उसे श्रीगंगानगर में बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जायेगा।
पंजाब के मानसा जिले के गांव माखा में राजस्थान के पदमपुर कस्बे से बीती 9 जुलाई को गायब हुई करीब 13 लडक़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई बलजीत सिंह ने बताया कि इस बालिका को उसकी मां ने मोबाइल फोन का सिम कार्ड गुम हो जाने पर डांट दिया था। इस पर वह नाराज होकर घर से निकल गई थी। यह बालिका मानसा जिले में जोड़कियां थानांतर्गत मासा गांव चली गई, जहां उसका पिता व भाई रहते हैं। बालिका की मां ने दूसरी शादी की हुई है। यह बालिका अपने पूर्व पिता के पास चली गई थी। उसे बीती रात बरामद कर पदमपुर लाया गया। बालिका से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई। अब उसे श्रीगंगानगर में बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जायेगा।
">
Post a Comment